Posts

रामजन्मभूमि लोकार्पण से पहले देश के पांच लाख गांवों में पहुंचेंगे संत

Image
  लखनऊ । वेदान्त सत्संग आश्रम, अनौरा कला चिनहट में संस्कृति संसद के आयोजन हेतु गंगा महासभा की एकदिवसीय राष्ट्रीय टोली बैठक में पारित प्रस्ताव में यह निश्चय किया गया कि 2 से 5 नवंबर के मध्य आयोजित संस्कृति संसद के प्रथम दिन देश के प्रत्येक भाग से आए हजारों संतो द्वारा काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में श्री राम जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन के बलिदानियों के मुक्ति हेतु मोक्ष यज्ञ संपन्न होगा। यह जानकारी गंगा महासभा एवं अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जीतेन्द्रानन्द सरस्वती ने दी। इस आयोजन की तैयारी के लिए कल इसी स्थल पर अखिल भारतीय संत समिति की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आहूत की गई है जिसमे अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष स्वामी रवींद्र पुरी जी भी उपस्थित रहेंगे। कल की बैठक में ही गंगा महासभा की बैठक के सभी प्रस्ताव स्वीकृत किए जायेंगे। संस्कृति संसद 2023 की तैयारी बैठक देशभर से पधारे संतों द्वारा 2 नवंबर 2023 को काशी विश्वनाथ मंदिर में महारुद्राभिषेक समेत अन्य याज्ञिक अनुष्ठान संपन्न करेंगे। सभी श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के पश्चात पश्चात 100-100 भक्त परिवारों के साथ

के.वि.वि में कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित

Image
मोतिहारी। महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय खेल दिवस एवं सप्ताह 2023 के दूसरे दिन विश्वविद्यालय स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन गांधी भवन परिसर के निदेशक प्रो. प्रसून दत्त सिंह, के वि वि के खेल अधिकारी डॉ. साकेत रमण और निर्णायक मंडल सदस्य अंग्रेजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. बिमलेश कुमार व संस्कृत विभाग के अध्यक्ष डॉ. श्याम कुमार झा ने संयुक्त रूप से किया। स्वागत उद्बोधन देते हुए विश्वविद्यालय, खेल अधिकारी डॉ. साकेत रमण ने कहा कि विश्वविद्यालय की कुल 6 टीम आज कबड्डी प्रतियोगिता में भाग ले रही हैं जिसमें रानी लक्ष्मी बाई, रानी पद्मावती, सरदार भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, मंगल पांडे और नेताजी सुभाष चन्द्र बोस शामिल हैं। टीम का नाम महानतम स्वतन्त्रता सेनानियों के नाम से रखने के पीछे कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव की प्रेरणा एवं राष्ट्रधर्मी सोच है। टीम का नाम कुलपति जी के निर्देशानुसार रखा गया है। मुख्य अतिथि प्रो. प्रसून दत्त सिंह ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल से शारीरिक और मानसिक विकास होता है. खेल को खेल भावना से खेला जाना चाहिए.

प्रो. संजय श्रीवास्तव ने महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति का कार्यभार ग्रहण किया

Image
 मोतिहारी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी के राजनीति विज्ञान के प्रोफेसर संजय श्रीवास्तव ने महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, मोतिहारी के कुलपति का पदभार आज दिनांक 03.04.2023 को संभाला। विश्वविद्यालय के डॉ. अंबेडकर प्रशासनिक भवन में निवर्तमान कुलपति प्रो. आनंद प्रकाश ने नव नियुक्त कुलपति को कार्यभार सौंपा।  पदभार ग्रहण करने के बाद कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव ने विश्वविद्यालय के चाणक्य परिसर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय परिसर, महात्मा बुद्ध परिसर व गांधी भवन का निरीक्षण किया।  चाणक्य परिसर स्थित कुलपति कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो. श्रीवास्तव ने विश्वविद्यालय को लेकर अपनी भविष्य की योजना पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता है कि केंद्र सरकार, राज्य सरकार और जिला प्रशासन के सहयोग से शीघ्र ही शेष भूमि अधिग्रहण का कार्य संपन्न हो। भूमि अधिग्रहण के उपरांत शीघ्र ही निर्माण कार्य शुरू कराया जायेगा। शोध व नवाचार के लिए सकारात्मक माहौल बनाना और विद्यार्थियों के शैक्षणिक उन्नयन के लिए सकारात्मक वातावरण बनाना उनकी दूसरी प्राथमिकता है। क

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के स्थाई परिसर हेतु भूमि आवंटन को लेकर किया आंदोलन

Image
  परिषद ने विश्वविद्यालय के चारों परिसर में किया आंदोलन मोतिहारी .अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के स्थाई परिसर के निर्माण हेतु बिहार सरकार द्वारा भूमि आवंटित किए जाने को लेकर विश्वविद्यालय के चारों परिसर में आंदोलन की शुरुआत शुक्रवार को की गई। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत शोध कार्य सह प्रमुख मुकेश कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय के स्थापना के सात वर्ष बाद भी स्थाई परिसर के निर्माण हेतु बिहार सरकार ने भूमि उपलब्ध नहीं कराया है, इससे विश्वविद्यालय अपने आधारभूत संरचना की कमी से जूझ रहा है। जबकि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष मंगल सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार की शिक्षा विरोधी सरकार विश्वविद्यालय की भूमि अधिग्रहण में रोड़ा अटका कर शिक्षा के विकास को अवरुद्ध कर रही है । चंपारण की जनता ने इस विश्वविद्यालय के लिए आंदोलन किया था लेकिन नीतीश सरकार यहां की जनता के साथ छल कर रही है। वहीं विभाग संगठन मंत्री अभिमन्यू कुमार ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने आज इस सद्बुद्धि यात्रा का आयोजन किया है,जिसके माध्यम से

नाट्यशास्त्र आज भी प्रासंगिक : डॉ. साकेत रमण

Image
  भ रतमुनि जयंती के उपलक्ष्य में नाट्यशास्त्र पर ई परिचर्चा पटना/मोतिहारी. नाट्यशास्त्र के प्रणेता "आचार्य भरत मुनि" की जन्म जयंती के उपलक्ष्य में रविवार, 5 फरवरी को संस्कार भारती, बिहार प्रदेश द्वारा नाट्यशास्त्र के विविध आयाम विषय पर ऑनलाइन परिचर्चा का आयोजन किया गया।इस ऑनलाइन परिचर्चा का प्रसारण संस्कार भारती, बिहार के फेसबुक पेज पर किया गया, जिसमें काफी संख्या में देश भर से कला प्रेमी, कला साधक जुड़ें। विषय प्रवर्तन करते हुए आचार्य भरत मुनि संचार शोध केंद्र, मोतिहारी के केंद्र समन्वयक डॉ. साकेत रमण ने भरत मुनि द्वारा रचित "नाट्यशास्त्र" के संचारी भाव पर प्रकाश डाला और उन्होंने कहा कि भरतमुनि के नाट्यशास्त्र में 32 प्रकार के संचारी भाव हैं तथा नाट्य शास्त्र में सिर घुमाने के 13 प्रकारों का वर्णन किया गया है, उसी तरह से 67 प्रकार से हस्त मुद्राओं की चर्चा की गई है। इसी तरह कमर के 5 तथा 5 पैरों के मुद्राएं, बाहों के 12 प्रकार की मुद्राओं, 12 प्रकार के आंखों के मुद्राओं के भाव और 9 प्रकार की पुतलियों के प्रकार है। आगे डॉ. साकेत रमण ने कहा कि आज भी आचार्य भरतमुनि का

अभाविप केंद्रीय विश्वविद्यालय ईकाई का पुनर्गठन, मंगल बने अध्यक्ष व आशीष उपाध्यक्ष

Image
  मोतिहारी.  अभाविप महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय इकाई का पुनर्गठन विश्वविद्यालय के दीनदयाल उपाध्याय परिसर में हुआ जिसमे वर्ष 2022 - 23 के लिए मंगल सिंह चंदेल को विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष एवं आशीष कुमार,कौशल कुमार,जय कुमार,राम प्रवेश एवं राहुल जायसवाल को उपाध्यक्ष का दायित्व दिया गया ।  वहीं अमन कुमार को सचिव व ऋषभ कुमार,आदित्य कुमार,रश्मि पाण्डेय, दीपक कुमार तथा स्नेहा सिंह को सह सचिव मनोनित किया गया । कोषाध्यक्ष का दायित्व तपस सरकार, सोशल मीडिया प्रमुख व सह - प्रमुख का दायित्व क्रमशः विकाश कुमार और पूजा कुमारी को दिया गया है । साथ ही ऋत्विज भारद्वाज और जूही कुमारी को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है। राष्ट्रीय कला मंच के लिए मनोनित सदस्यों में विश्वविद्यालय प्रमुख डॉ. अनुपम कुमार को बनाया गया है । वहीं शशि रंजन को संयोजक व प्रियम और तामिन मिजे को सह संयोजक बनाया गया है । वहीं शोध के लिए विश्वविद्यालय प्रमुख का दायित्व डॉ. विश्वेश वाग्मी को दिया गया है । मनीष भारती को संयोजक व कृष्ण कुमार और मनु कौशिक को सह संयोजक का दायित्व दिया गया है ।  एसएफडी विश्वविद्यालय प्रमुख का दायित्व

परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम से विद्यार्थियों का बढ़ेगा मनोबल : प्रो. आनन्द प्रकाश

Image
 मोतिहारी । महात्मा गांधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय के राजकुमार शुक्ल सभागार में शुक्रवार को परीक्षा पे चर्चा ऑनलाइन कार्यक्रम का प्रसारण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की । वहीं विश्वविद्यालय परिसर में माननीय कुलपति प्रो. आनंद प्रकाश जी का विशेष सान्निध्य प्राप्त हुआ । कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने एक शिक्षक के समान विद्यार्थियों की समस्याओं का निराकरण किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि एग्‍जाम्‍स में त्यौहार नहीं मना पाते तो एग्‍जाम को ही त्यौहार बना दें। कोरोना महामारी के बाद तालकटोरा स्टेडियम में हो रहे इस आयोजन में देशभर से शामिल हुए विद्यार्थियों की उपस्थिति पर प्रधानमंत्री ने हर्ष व्यक्त किया ।   विश्वविद्यालय परिसर में लाइव प्रसारण के उपरांत विशेष रूप से उपस्थित माननीय कुलपति प्रो. आनंद प्रकाश ने इस कार्यक्रम के उपादेयता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम विद्यार्थियों के मनोबल को बढ़ाने वाला है। इस कार्यक्रम के माध्यम से उन्हें परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिलेगी। कोरोना काल के उपरांत उपजे नकारात्मक माहौल से उ

प्रो. आनंद प्रकाश बने महात्मा गांधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति

Image
  मोतीहारी .प्रख्यात शिक्षाविद एवं विश्वविद्यालय के वरिष्ठ आचार्य प्रो आनन्द प्रकाश ने निवर्तमान कुलपति प्रो. संजीव कुमार शर्मा से पदभार ग्रहण किया। विश्वविद्यालय के महात्मा बुद्ध परिसर के आचार्य बृहस्पति सभागार में निवर्तमान कुलपति प्रो शर्मा के विदाई सह सम्मान समारोह में प्रो. आनन्द प्रकाश ने कार्यवाहक कुलपति का कार्यभार ग्रहण किया।  प्रो. आनन्द प्रकाश  गौरतलब है कि विगत 22 मार्च को शिक्षा मंत्रालय के अंडर सेक्रेटरी श्री नवीन कुमार के द्वारा जारी किए गए पत्र में विश्वविद्यालय के वरिष्ठतम आचार्य प्रो. आनन्द प्रकाश को अगले आदेश तक विश्वविद्यालय का कुलपति  नियुक्त किया गया।  प्रो. प्रकाश जैव प्रौद्योगिकी के अंतराष्ट्रीय स्तर के विद्वान अध्येता हैं । प्रो. प्रकाश विश्वविद्यालय में अधिष्ठाता छात्र कल्याण समेत विभिन्न दायित्वों का निर्वहन कर रहे थे । प्रो. आनंद प्रकाश की दर्जनों पुस्तकें एवं शोध आलेख प्रकाशित हो चुके हैं । प्रो. आनंद प्रकाश के कुलपति बनने पर विश्वविद्यालय के विभिन्न विभाग के प्राध्यापकों, प्रशासनिक अधिकारियों, कर्मचारियों, शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों हर्ष एवं प्रसन्नता ज

प्रो. आशीष श्रीवास्तव बने महात्मा बुद्ध परिसर के निदेशक

Image
  मोतिहारी। महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के शैक्षणिक परिसरों में एक और विस्तार हुआ है। बनकट स्थित गांधी भवन के सामने शैक्षणिक गतिविधि के सुचारू संचालन के लिए एक और परिसर बनाया गया है। कुलपति ने 'महात्मा बुद्ध परिसर' नाम से नवनिर्मित इस परिसर के निदेशक शिक्षाशास्त्र संकाय के अधिष्ठाता प्रो. आशीष श्रीवास्तव को नियुक्त किया हैं। प्रो. आशीष श्रीवास्तव विश्वविद्यालय के विभिन्न्न समितियों में भी अपनी सेवाएं दे रहे है। मगांकेविवि के कुलपति प्रो. संजीव कुमार शर्मा ने प्रो. आशीष श्रीवास्तव को बधाई देते हुए कहा कि उनके कुशल नेतृत्व में परिसर का चहुँमुखी विकास होगा। प्रति कुलपति प्रो. जी. गोपाल रेड्डी ने भी प्रो. श्रीवास्तव को बधाई प्रेषित की है। ओएसडी एडमिन प्रो. राजीव कुमार, शिक्षाशास्त्र में एसो. प्रो. मुकेश कुमार, डॉ. रश्मि श्रीवास्तव, डॉ. मनीषा रानी, डॉ. पैथलोथ ओमकार सहित विश्वविद्यालय के शिक्षकों, अधिकारियों, शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों ने प्रो. श्रीवास्तव को बधाई दी है।

न्यास के देश भर में किए गए कार्यशाला और अन्य कार्यक्रमों से उभरी जनाकांक्षा का परिणाम है राष्ट्रीय शिक्षा नीति : प्रो. दास

Image
पटना। रविवार को शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास की एक दिवसीय शैक्षिक कार्यशाला सम्पन्न हुई। कार्यशाला की शुरुआत दीप-प्रज्ज्वलन  एवं सरस्वती वन्दना से हुई। तत्पश्चात कार्यक्रम में शामिल सभी अतिथियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। काॅलेज ऑफ  काॅमर्स आर्ट एण्ड साइंस काॅलेज पटना के प्राचार्य प्रो तपन कुमार शांडिल्य ने अतिथियों के स्वागत के साथ ही कार्यशाला के उद्देश्य को बताया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति  तो केन्द्र सरकार के द्वारा बना दी गई परन्तु इस नीति को लागू करना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है। राज्य सरकारों को अपने संसाधनों का आकलन कर उसके अनुरूप कार्य करने पर बल दिया। राष्ट्रीय शिक्षा नीति में चुनौती कम अवसर ज्यादा है। शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास (बिहार-झारखण्ड) के प्रान्त संयोजक एवं विश्वविद्यालय सेवा आयोग के सदस्य प्रो विजयकांत दास ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति में जो विषय वस्तु प्रतिपादित है वह शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के देश भर में किए गए कार्यशाला और अन्य कार्यक्रमों से उभरी जनाकांक्षा हैं। राष्ट्रीय शिक्षा नीति में भारतीय भाषा के महत्व को प्रतिपादित करते हु