के.वि.वि में कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित



मोतिहारी।

महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय खेल दिवस एवं सप्ताह 2023 के दूसरे दिन विश्वविद्यालय स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन गांधी भवन परिसर के निदेशक प्रो. प्रसून दत्त सिंह, के वि वि के खेल अधिकारी डॉ. साकेत रमण और निर्णायक मंडल सदस्य अंग्रेजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. बिमलेश कुमार व संस्कृत विभाग के अध्यक्ष डॉ. श्याम कुमार झा ने संयुक्त रूप से किया। स्वागत उद्बोधन देते हुए विश्वविद्यालय, खेल अधिकारी डॉ. साकेत रमण ने कहा कि विश्वविद्यालय की कुल 6 टीम आज कबड्डी प्रतियोगिता में भाग ले रही हैं जिसमें रानी लक्ष्मी बाई, रानी पद्मावती, सरदार भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, मंगल पांडे और नेताजी सुभाष चन्द्र बोस शामिल हैं। टीम का नाम महानतम स्वतन्त्रता सेनानियों के नाम से रखने के पीछे कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव की प्रेरणा एवं राष्ट्रधर्मी सोच है। टीम का नाम कुलपति जी के निर्देशानुसार रखा गया है।



मुख्य अतिथि प्रो. प्रसून दत्त सिंह ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल से शारीरिक और मानसिक विकास होता है. खेल को खेल भावना से खेला जाना चाहिए. अनुशासन और नियम पालन आवश्यक है. निर्णायक मंडल सदस्य अंग्रेजी विभाग के अध्यक्ष डॉ बिमलेश कुमार ने प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाते हुए पूरी ऊर्जा और खेल भावना के साथ खेलने की सलाह दी। दूसरे निर्णायक संस्कृत विभाग के अध्यक्ष डॉ. श्याम कुमार झा ने कहा कि हमारे विद्यार्थियों में जोश और ऊर्जा की कमी नहीं है। सभी विद्यार्थियों को आगे बढ़ने के लिए तत्पर रहना चाहिए।



 उद्घाटन समारोह के बाद हुई प्रतियोगिता में में छात्राओं की टीम रानी लक्ष्मीबाई एवं रानी पद्मावती के बीच मुकाबले में विजेता रानी पद्मावती टीम जबकि रनर अप रानी लक्ष्मीबाई टीम रही। छात्रों की टीम सरदार भगत सिंह ने मंगल पांडे टीम को हराया। मौके पर कोऑर्डिनेटर नवीन तिवारी, आशीष कुमार, विजेता श्रीवास्तव, रवि कश्यप, आकाश स्थाना , मनीष कुमार, महिमा कश्यप, अरुण कुमार, राकेश रौशन, अंजली चौधरी,नितिन कुमार, अभिषेक कुमार, अरविंद कुमार एवं उत्सव जनप्रिय उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

अभाविप केंद्रीय विश्वविद्यालय ईकाई का पुनर्गठन, मंगल बने अध्यक्ष व आशीष उपाध्यक्ष

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के स्थाई परिसर हेतु भूमि आवंटन को लेकर किया आंदोलन

प्रो. आनंद प्रकाश बने महात्मा गांधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति